दिल्ली एयरपोर्ट पर लीक हुआ रेडियोएक्टिव पदार्थ

May 29, 2015 | 02:09 PM | 2 Views
radioactive_leakage_under_control_at_delhi_airport_niharonline

दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थ के लीक होने की ख़बर से अफरातफरी मच गई।कार्गो कर्मचारियों की आंखों से आंसू निकलने लगे।बाद में दो कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।रेडिएशन की खबर मिलते ही एनडीआरएफ और एटॉमिक एनर्जी रेडिएशन की टीम मौके पर पहुंच गईं और अब हालात काबू में है।केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि रेडियोएक्टिव पदार्थ का लीक रोक दिया गया है।अब चिंता की कोई बात नहीं है।इस बीच एयरपोर्ट पर आवाजाही सामान्य हो गई है। लीक क्यों हुआ, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।आपको बता दें कि जिस समय रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक हुआ उस समय एयरपोर्ट के कार्गो वेयरहाउस में कर्मचारी काम कर रहे थे।रेडिएशन के बाद कर्मचारियों ने जलन और आंखों से आंसू निकलने की शिकायत की।घटना के बाद सभी कर्मचारियों को वहां से हटा दिया गया।फोर्टिस अस्पताल की ओर से मंगाया गया कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाला यह रेडियोएक्टिव पदार्थ दस पैकेट में एक कंटेनर में लाए गए थे।इनमें से चार लीक हो गया। वहीं रेडिएशन विशेषज्ञ प्रामिला पंकज ने कहा कि रेडियोएक्टिव लीक होने का असर धीर-धीरे दिखता है।इलाके में इसका असर काफी देर बात पता चलता है।इसलिए एयरपोर्ट पर जहां रेडिएशन लीक हुआ है उस इलाके को खाली करा देना चाहिए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय