मुंबई के बार में छापा, हिरासत में 34 बार गर्ल

December 21, 2015 | 11:04 AM | 1 Views
raid-at-dance-bar-in-mumbai-niharonline

मुंबई के गोरेगांव इलाके में मुम्बई पुलिस के एस.एस. ब्रांच की टीम ने एक बार में छापा मारा। इस बार का नाम टकीला बताया जा रहा है। इस छापेमारी में पुलिस ने 34 बार गर्ल सहित दर्जनों ग्राहकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।मौके से पुलिस ने काफी नकदी भी बरामद की है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने उस रेड में 30 लाख रुपये बरामद किया है। इस रेड में पुलिस ने 100 से ज्यादा ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस बार में जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उसमें से ज्यादातर लोग गुजरात से आये हुए है और बड़े व्यापारी हैं।

ऐसे में पुलिस में अभी तक इन नामों का खुलासा नहीं किया है।हिरासत में लिए गए 34 बार गर्ल में से 8 नाबालिग भी हैं। पुलिस ने कहा कि इस मामले में बार मालिक से भी पूछताछ चल रही है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भले ही मुंबई में डांस बार खुलने का रास्ता साफ हो गया हो, लेकिन राज्य सरकार इस पर सहज नहीं है।यही कारण है कि डांस बार पर कई तरह की बंदिशें लगाने की बातें कहीं जा रही हैं।इसमें हर बार में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गई।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय