पीटर मुखर्जी को लाया गया दिल्ली,सीबीआई करेगी पूछताछ

November 24, 2015 | 12:42 PM | 2 Views
peter-mukerjea-niharonline

पूर्व मीडिया हस्ती पीटर मुखर्जी को शीना बोरा हत्याकांड में उनकी कथित संलिप्तता के संबंध में पूछताछ के लिए मंगलवार को दिल्ली स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय लाया गया। पीटर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।मुंबई के पास एक जंगल में शीना बोरा के शव के अवशेषों की बरामदी के तीन महीने बाद पीटर को गिरफ्तारी हुई है।

इस मामले का खुलासा होने के बाद अगस्त में पीटर की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था। इंद्राणी पर अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय के साथ मिलकर अपनी बेटी शीना(24) की हत्या करने का आरोप है। इंद्राणी का ड्राइवर श्याम राय भी जेल में है।

सीबीआई का मानना है कि पीटर को शीना की हत्या की जानकारी थी। सीबीआई ने पीटर पर हत्या और शव को ठिकाने लगाने की बात छिपाने का आरोप लगाया है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की विशेष टीम पीटर को मंगलवार सुबह मुंबई से दिल्ली लेकर आई।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय