NIA के सामने पेश हुए SP सलविंदर सिंह

January 11, 2016 | 02:39 PM | 1 Views
sp-salwinder-singh-niharonline

पंजाब के पठानकोट एयरबेस स्‍टेशन पर आतंकी हमले को लेकर एसपी सलविंदर सिंह दिल्‍ली में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के दफ्तर पहुंचे।वहां एनआईए ने पठानकोट हमले को लेकर उनसे पूछताछ की। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि एनआईए ने सलविंदर सिंह से क्‍या पूछताछ की। शुक्रवार को ही एनआईए ने एसपी को इस संबंध में समन भेजा गया था।
दरअसल, सलविंदर और उनके सहयोगियों के बयानों में विरोधाभास है।एनआईए का कहना है कि सलविंदर सिंह ने यह नहीं बताया है कि उसके पास चार मोबाइल नंबर क्‍यों थे? उसके कुक मदन लाल के दो पास दो मोबाइल नंबर क्‍यों थे? सलविंदर के साथ उसके दोस्‍त राजेश वर्मा और मदन लाल उसी दिन गुरुद्वारे क्‍यों गए जब आतंकियों ने उन्‍हें किडनैप किया? माना जा रहा है कि एनआईए पठानकोट हमले का सच पता लगाने के लिए एसपी सलविंदर सिंह का पॉलिग्राफी टेस्‍ट करा सकती है। ये टेस्‍ट दिल्‍ली में हो सकता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय