चाय बेचने वाला बना CA,महाराष्ट्र सरकार ब्रांड एंबेसडर

January 25, 2016 | 03:57 PM | 2 Views
tea-vendor-become-CA-in-Maharashtra-niharonline

महाराष्ट्र सरकार की ‘कमाओ और शिक्षा ग्रहण करो’ (अर्न एंड लर्न) योजना का  ब्रांड एंबेसडर एक स्थानीय चाय विक्रेता को बनाया गया है। इस चाय बेचने वाले 28 वर्षीय युवक ने सीए की परीक्षा पास करके एक मिसाल कायम की है।
सोमनाथ गिराम नाम का ये युवक सोलापुर जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला है। सोमनाथ सदाशिव पेठ क्षेत्र में चाय की एक दुकान चलाता है। पिछले सप्ताह सीए परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। इस परीक्षा में सोमनाथ ने सफलता हासिल की।
राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने शहर के डिजाइन एंड एनिमेशन कालेज में दीक्षांत समारोह में कहा ‘इन दिनों चाय वालों के लिए अच्छे दिन चल रहे हैं। चाय बेचने वाले प्रधानमंत्री बने और अब चाय बेचते हुए सोमनाथ सीए बन गए।’
मंत्री ने कहा, उनके जैसे छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मैं उन्हें राज्य (सरकार) की ‘कमाओ और शिक्षा ग्रहण करो’ (अर्न एंड लर्न) योजना का ब्रांड एंबेसडर घोषित करता हूं।’
गिराम ने कहा कि मुझे मीडिया से यह खबर मिली।मैं बहुत खुश हूं कि राज्य सरकार ने मुझे ‘‘कमाओ और शिक्षा ग्रहण करो’’ (अर्न एंड लर्न) योजना का ब्रांड एंबेसडरनियुक्त किया

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय