तिहाड़ जेल से दो कैदी सुरंग खोद कर फरार हो गये हैं।उनमें से एक भागते वक्त पकड़ा गया जबकि दूसरा अबतक फरार है। तिहाड़ देश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक है।ऐसे में यहां से कैदियों के फरार होने की घटना हैरान करने वाली है।तिहाड़ के जेल नंबर 7 से दिवार के पास कैदियों ने सुरंग खोदी और फिर भागने में कामयाब हुए।सुरंग को खोदने के लिए मजबूत औजारों का इस्तेमाल किया गया।पुलिस जांच कर रही है कि उन्हें यह औजार कहां से मिले।इसके अलावा ड्यूटी पर उस वक्त रहे पुलिस वालों से भी पूछताछ की जा रही है।साथ हीं दूसरे जेलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।जो दो कैदी जेल से फरार हुए थे उनमें से एक को पुलिस ने भागते वक्त पकड़ लिया जबकि दूसरा कैदी अबतक फरार है।पुलिस सूत्रों के अनुसार दूसरा कैदी बेहद खतरनाक है।यह पहली घटना नहीं जब तिहाड़ जैसे अत्यधिक सुरक्षा वाले जेल से कोई कैदी फरार हुआ।इससे पहले भी चार्ल्स शोभराज जैसे कई कैदी यहां से फरार होने में कामयाब हुए है।इन कैदियों के बाद तिहाड़ अपनी सुरक्षा को लेकर और सजग होता है लेकिन हर बार कैदी इस सुरक्षा में सेंध लगाकर फरार होने में कामयाब हो जाते हैं।