राज्यपाल शासन को हरी झंडी

January 10, 2015 | 04:56 PM | 86 Views

पिछले तीन सप्ताहों से सियासी उठापटक और बातों-मुलाकातों के दौर के बाद आखिरकार जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू हो गया है। सूबे की राजनीतिक अस्थिरता पर भेजी राज्यपाल एन एन वोहरा की रिपोर्ट को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने औपचारिक मंजूरी दे दी। राज्यपाल शासन लगाए जाने पर पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं कांग्रेस ने पीडीपी और बीजेपी पर जिम्मेदारी से भागने का आरोप लगाया है। खंडित जनादेश के बाद सियासी ऊहापोह से गुजर रहे जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू हो गया है। इसके अलावा कोई सूरत बची भी नहीं थी। क्योंकि उमर अब्दुल्ला ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने से इनकार कर दिया था। इसके बाद राज्यपाल एनएन वोहरा ने गुरुवार को केंद्र को रिपोर्ट भेजकर राज्यपाल शासन लगाने की इजाजत मांगी थी। शुक्रवार को राष्ट्रपति ने इसके लिए औपचारिक मंजूरी दे दी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय