विश्व कप की दूसरा मैंच में इंग्लैंड की पराजय

February 14, 2015 | 05:58 PM | 184 Views

एक से बढकर एक...आज के दिन आस्ट्रेलिया के हाथ में है... विश्व कप 2015 में पूल-ए के एक बड़े मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात देकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 111 रनों से करारी हार दी। मैच के हीरो बने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर एरोन फिंच जिन्होंने सही समय पर शानदार शतक जड़ा और उनकी 135 रनों की पारी के दम पर कंगारू 342 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे। जवाब में इंग्लिश टीम 41.5 ओवर में 231 रनों पर ही सिमट गई। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 57 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर (22) और वॉटसन (0) के रूप में लगातार दो करारे झटके दिए। वहीं, 70 के कुल स्कोर पर उन्हें स्मिथ (5) के रूप में तीसरा झटका भी लग गया लेकिन फिर शुरू हुआ एरोन फिंच का धमाल जिन्होंने 128 गेंदों पर 135 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में 3 छक्के और 12 चौके शामिल रहे। वहीं, मिडल ऑर्डर में कप्तान जॉर्ज बैली ने 55 और ग्लेन मैक्सवेल ने 66 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत मंच दिया व स्कोर 342 तक जा पहुंचा। पारी के अंतिम ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर स्टीवन फिन ने लगातार तीन विकेट हासिल करके हैट्रिक तो ली लेकिन इसका उनकी टीम को कोई फायदा नहीं मिला। फिन ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए। जवाब में उतरी इंग्लिश टीम के सामने 343 रनों का विशाल लक्ष्य था लेकिन 92 रन के अंदर ही इंग्लिश टीम ने अपनी 6 विकेट गंवाकर जीत की उम्मीद खो दी। सबसे निराशाजनक प्रदर्शन कप्तान मोर्गन ने किया जिनसे फैंस को बहुत उम्मीदें थीं। मोर्गन शून्य पर आउट हुए। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स टेलर अंत तक पिच पर टिके रहे और उन्होंने 90 गेंदों पर 98 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन दूसरे छोर पर विकेटों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा जिस वजह से इंग्लिश टीम 41.5 ओवर में 231 रनों पर ही सिमट गई और उन्हें 111 रनों से करारी हार मिली।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय