धूम मचायी कंगारुओं ने भारत के सामने 7 ओवर्स में 329 रन का लक्ष्य

March 26, 2015 | 01:17 PM | 97 Views
Australia_vs_India_niharonline

वर्ल्ड कप-2015 के दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करा है ।पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाकर भारत के सामने 329 का लक्ष्य रखा है।ऐरन फिंच 80 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर कैच आउट। शेन वॉटसन और कप्तान माइकल क्लार्क खेल रहे हैं। वार्नर 12 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे। स्टीवन स्मिथ 105 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर कैच आउट हुए। स्मिथ ने 93 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के लगाए। स्मिथ ने फिंच के साथ मिलकर 182 रन की साझेदारी की। ग्लेन मैक्सवेल 23 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर रहाणे को कैच थमा बैठे। ऐरन फिंच 80 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर कैच आउट। कप्तान माइकल क्लार्क 10 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर रेहित शर्मा को कैच दे बैठे। जेम्स फॉक्नर 21 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। शेन वॉटसन 28 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर कैच आउट हुए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय