वर्ल्ड कप 2015 में आयरलैंड के शिकार बने वेस्ट इंडीज

February 16, 2015 | 05:57 PM | 42 Views
ireland_west_indies_niharonline

विश्व कप में पूल बी के पांचवें मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हरा कर बड़ा उलटफेर कर दिया। अपनी पहली पारी में 304 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद भी वेस्टइंडीज कभी मैच जीतने की स्थिति में नजर नहीं आई। आयरलैंड ने 25 गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच जीत लिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने शुरू से मैच पर पकड़ बनाए रखी। उसने पहले दस ओवर में उसने बिना कोई विकेट खोए 61 रन बना लिए थे। कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड 23 रन और पॉल स्टर्लिंग 92 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे एड जोएस (84 रन) और नाइल ओ ब्रायन (नाबाद 79 रन) ने जीत सुनिश्चित कर दी। एंडी बालबिरनी नौ और गैरी विल्सन एक रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज की ओर से टेलर ने तीन विकेट लिए। इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एक समय वेस्टइंडीज के पांच शीर्ष बल्लेबाज 87 रन (23.3 ओवर) पर पैवेलियन लौट गए थे, लेकिन बाद में लेंडल सिमंस (102) और डैरेन सैमी (89) ने शानदार पारियां खेलकर बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। निर्धारित पचास ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 304 रन का स्कोर खड़ा किया। सिमंस और सैमी ने छठे विकेट के लिए 154 रन जोड़े, जो दो बार के चैम्पियन वेस्टइंडीज के लिए विश्व कप में इस विकेट के लिए साझेदारी का सबसे बड़ा योग है। आयरलैंड के ए. आर. कुसाक और केविन ओब्रायन ने 2011 में इस विकेट के लिए 162 रन जोड़े थे। यह एक रिकार्ड है। ड्वेन स्मिथ (18 रन), क्रिस गेल (36 रन), डैरेन ब्रावो (00 रन), सैम्युअल्स (21 रन) और दिनेश रामदीन (1 रन) सस्ते में पैवेलियन लौट गए। इनके बाद बल्लेबाजी करने आए सिमंस और सैमी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सैमी 89 रन बनाकर मूनी की गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने के चक्कर में डॉक्रेल को कैच दे बैठे। आयरलैंड की ओर से मैकब्रेन सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने कोटे के दस ओवर में महज 26 रन दिए। हालांकि कोई विकेट नहीं मिला। विकेट के लिहाज से जॉर्ज डॉकरैल सबसे कामयाब रहे। उन्होंने पचास रन देकर तीन विकेट लिए। मूनी, मैक्स सोरेंसन और ओब्रायन को एक-एक विकेट मिला।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय