भारत की जोश से मायूस पाकिस्तान : फैन्स के बीच फैर

February 16, 2015 | 11:09 AM | 54 Views
India_defeats_pak_niharonline

जिस दिन का इंतजार था आखिर वह दिन आयी गई है...रविवार 15 फरवरी के दिन सब के दिलों की धड़कने बढती गई है।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एक्जीक्यूटिव जेम्स सदरलैंड ने कहा है कि इतिहास में पहली बार भारत पाकिस्तान मैच के प्रति लोगों के जूनून का अंदाजा साफ नजर आ रही है, क्योंकि इस मैच के सभी टिकट सिर्फ 20 मिनट में बिक चुकी है।एडिलेड में विश्‍वकप क्रिकेट मैच के पहले मुकाबले में भारत ने अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान को लगातार छठी बार विश्वकप में 76 रनों से रौंद दिया है, इसके साथ ही भारत ने विश्व कप में कभई भी पाकिस्तान से नहीं हारने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है। विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच । प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी टीम इंडिया को बधाई दी, इसका साथ ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और बिग बी ने भी इस जीत पर टीम इंडिया को मुबारकबाद दी। भारत से पाकिस्तान की पराजय के बाद दोनों देशों के प्रशंसक आपस में भिड़ गए।सिडनी के आरएसएल क्लब के अनुसार पाक की हार के बाद दोनों देश के फैंस आपस में लड़ने लगे। इस जीत के बाद भारतीय प्रशंसकों में जोश था वहीं पाकिस्तानी प्रशंसक मायूस थे, लेकिन नौबत दोनों पक्षों में मारपीट तक पहुंचेगी ये किसी को अंदाजा नहीं था।बात इतनी बढ़ गई कि मामला झड़प तक पहुंच गया।सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने क्लब में हुई इस मारपीट का वीडियो जारी किया है। मारपीट में 4 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय