कंगारूओं के दौड से टूट गई भारत का सपना

March 26, 2015 | 05:35 PM | 70 Views
India_vs_Australia_win_world_cup_semi_final_niharonline

भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी में क्रिकेट विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिलया के खिलाफ 329 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 46.5 ओवर्स में 233 रन पर ही आल आउट होगये है।भारत का पहला विकेट शिखर धवन का गिरा और उसके बाद विराट कोहली एक रन बनाकर मिशेल जॉनसन की गेंद पर कैच आउट हुए. उसके बाद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने रनों को गति बढाने की कोशिश की. बाद में रोहित शर्मा 34 रन बनाकर बोल्ड हो गए. रैना और रहाणे भी आउट होकर पैवेलियन लौट चुके हैं. रविंद्र जडेजा कप्तान धोनी का अच्छा साथ निभा रहे थे पर बदकिश्मत जडेजा 16 रन बनाकर रनआउट हुए. धोनी भारत सातवें विकेट के रूप में सीधे थ्रो पर रन आउट हुए. भारत की ओर से धोनी ने सबसे ज्यादा 65 गेंदों में 3 चौकों और दो छक्कों की मदद से (65) रन बनाए। उसके बाद में देखते-देखते और तीन विकेट गिर गये।भारत ने शुरूआत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गेंदबाजी से एक समय 34 ओवर तक 200 के अंदर रखा लेकिन आखिरी ओवरों में शेन वॉटसन ने ताबड़तोड़ 28 रन बटोरे. वॉटसन को हालांकि गेंदबाजों ने फिर देर तक नहीं टिकने दिया और 47वें ओवर में मोहित ने अजिंक्य रहाणे के हाथों बाउंड्री के पास कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद मिशेल जॉनसन मैदान पर आये और उन्होंने केवल नौ गेंदों में नाबाद 27 रन बना डाले. उन्होंने लगातार तीन चौके लगाये। भारतीय टीम का लगातार दूसरा विश्व कप जीतने का सपना तोड़कर आस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में उसे 95 रन से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना सह मेजबान न्यूजीलैंड से होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय