भारत की मार से पतन हुए बंग्ला

March 19, 2015 | 05:18 PM | 77 Views
india_victory_on_bangladesh_and_enters_semis_niharonline

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में जीत के साथ ही भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि नॉकआउट मुकाबले जीतने के मामले में टीम इंडिया का कोई मुकाबला नहीं. आईसीसी के किसी भी बड़े टूर्नामेंट के दौरान जब भी टीम इंडिया नॉक आउट स्टेज पर पहुंची है तो उसने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया है। क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत के खिलाफ मैंच में 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 ओवर में 192 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश को 109 रन से हराकर भारत विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है।भारतीय गेंदबाजों में उमेश यादव ने चार विकेट, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके जबकि मोहित शर्मा को एक विकेट मिला। तमीम इकबाल 25 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए जबकि इमरुल कायेस 5 रन बनाकर रनआउट हुए। महमुदुल्लाह 21 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर धवन को कैच थमा बैठे। सौम्य सरकार 29 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर धौनी को कैच थमा बैठे। शाकिब अल हसन 10 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर शमी को कैच थमा बैठे। मुशफिकुर रहीम 27 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर कैच आउट हुए। नासिर हुसैन 35 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। मशरफे मुर्तजा एक रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर आउट हुए। इससे पहले खराब शुरुआत से टीम को उबारते हुये जिम्मेदारी भरी शतकीय पारी खेल रोहित शर्मा (137) और सुरेश रैना (65) ने चौथे विकेट के 122 रन जोड़कर विश्वकप क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बंगलादेश के खिलाफ छह विकेट पर भारत को 302 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय