न्यूजीलैंड के हाथ में बांग्लादेश साफ

March 13, 2015 | 04:54 PM | 36 Views
newzeland_win_over_bangladesh_niharonline

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल ए मैच में न्यूजीलैंड ने दिल थाम देने वाले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 बाल शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश के 288 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने 290 रन बनाकर मैच जीता. बांग्लादेश भले ही मैच हार गया हो, लेकिन उसने ये साफ कर दिया है कि क्वार्टर फाइनल में उसे कोई भी टीम हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकती है।मैन ऑफ द मैच चुने गए गप्टिल ने 100 गेंदों का सामना कर 11 चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा रॉस टेलर ने 56, ग्रांट इलियट ने 39, कोरी एंडरसन ने 39 और डेनियल विटोरी ने नाबाद 16 और टिम साउदी ने नाबाद 12 रन बनाए। कीवी टीम ने एक समय 33 रनों पर कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (8) और केन विलियमसन (1) के अहम विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हालांकि गप्टिल और टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की। गप्टिल का विकेट 164 रनों के कुल योग पर गिरा। गप्टिल के आउट होने के बाद टेलर ने इलियट के साथ 46 रन जोड़े। इलियट 34 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाने के बाद 210 के कुल योग पर आउट हुए। नौ रन बाद ही टेलर भी पवेलियन लौट गए। टेलर ने 97 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए। उनका स्थान लेने आए ल्यूक रोंची और एंडरसन के बीच 28 रनों की अहम साझेदारी हुई। रोंची 247 रन के कुल योग पर आउट हुए। इसके बाद एंडरसन ने अपनी टीम को जीत तक ले जाने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कुछ शानदार शॉट्स लगाए। एंडरसन हालांकि 269 के कुल योग पर नासिर हुसैन की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बोल्ड हो गए। एंडरसन ने 26 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए। विकेट पर विटोरी थे। उनका साथ देने साउदी आए। दोनों पर टीम को जीत दिलाने का दबाव था लेकिन इन दोनों ने इस दबाव को झेलते हुए 9 गेंदों पर 21 रन ठोककर अपनी टीम को जीत दिला दी। विटोरी ने 10 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया जबकि साउदी ने छह गेंदों पर एक चौके और एक छक्का जड़ा। यह पूल स्तर पर न्यूजीलैंड की लगातार छठी जीत है। कीवी टीम अपने पूल में शीर्ष पर है जबकि बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर रहेगी। उसे छह में से तीन मैचों में जीत मिली है, जबकि दो मैचों में उसे हार मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था। क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश का सामना भारत से होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय