लंका की मार से स्कॉटलैंड की हार

March 11, 2015 | 05:21 PM | 38 Views

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्रुप ए के एक मुकाबले में श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को 148 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट पर 363 रन बनाए, इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 43.1 ओवर में 215 रन पर ढेर हो गई. कुमार संगकारा को 95 गेंदों में 124 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. थिरिमान्ने के रूप में श्रीलंका का पहला विकेट बहुत जल्‍द गिरा दिया था. उन्हें एवंस ने चार रन के निजी स्कोर पर आउट किया. एंजेलो मैथ्यूज की अगुवाई वाली टीम ने अब तक पांच मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है. कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से हालांकि बल्लेबाजी की उसकी चिंताएं बढ़ गयी हैं और उसके लिए अब नॉकआउट चरण के लिए अंतिम एकादश का चयन करना मुश्किल बनता जा रहा है. चंदीमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 गेंदों पर 52 रन बनाये लेकिन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण उन्हें अब स्वदेश लौटना पड़ रहा है. इन चोटिल खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाडी टीम में ले लिये गये हैं और 1996 के चैंपियन का दारोमदार अब इन्हीं खिलाड़ियों पर टिका हुआ है. श्रीलंका की टीम अब प्रेस्टन मोमसेन की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ अपने शीर्ष खिलाड़ियों को विश्रम देना चाहेगा. स्कॉटलैंड ने अब तक अपने चारों मैच गंवाकर ग्रुप में सबसे निचले स्थान पर बना हुआ है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय