ओह..मैं..गॉड... ऑस्ट्रेलिया की इज्जत सिर्फ एक से निकल गई

February 28, 2015 | 04:23 PM | 35 Views
kewis_won_on_australia_in_WC_niharonline

इस वर्ष वर्ल्ड कप मैच पोटा पोटी बहुत टफ और मजेदार बन रही है, हर मैच में एक अनोखी संघर्ष, टेंशन, चिंताएँ, आगे क्या होगा इस पर सवाल-जवाबों के साथ हल चल मचा रही है। वर्ल्ड कप 2015 के पूल ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से मात दे दी है। न्यूजीलैंड की ओर से विलियमसन (45) ने मैच विनिंग पारी खेली और अपनी टीम को एक विकेट रहते छक्का मार कर मैच जीता दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। वहीं न्यूजीलैंड टीम को अच्छी शुरूआत मिलने के बाद भी टीम मैच आसानी नहीं जीत पाई और 146 रन के स्कोर पर टीम ने अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी कराते हुए छह विकेट झटके। स्टार्क ने अपने 9 ओवर्स में 28 रन देकर छह विकेट झटके। वहीं बोल्ट को अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम गुपटिल (11) के आउट होने के बाद एक के बाद एक तीन झटके लगे। कप्तान मैक्कुलम (50) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रॉस टेलर (1), इलियॉट (0), एंडरसन (26), रोंची (6), वेटोरी (2), मिलनी (0) और टिम साउदी (0) के स्कोर पर जल्द आउट हो गए। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मैक्कुलम ने 24 गेंदों पर 50 रनों ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम की मैच में एक समय पर पकड़ मजबूत कर दी थी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आगे पूरी टीम पत्तों की तरह बिखर गई।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय