क्रिकेट की जंग में लंका के टाईगर्स

February 26, 2015 | 05:44 PM | 60 Views
sri-lanka-won_niharonline

वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच ग्रुप ए के मुकाबले में श्रीलंका ने अपने गेंदबाजों के उम्‍दा प्रदर्शन के सहारे बांग्लादेश को 92 रनों से मात देकर जीत हासिल किया है। इसके साथ ही श्रीलंका ने विश्‍व कप में बांग्‍लादेश से कभी नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम रखा। बल्‍ले और गेंद के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले तिलकरत्‍ने दिलशान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्‍होंने नाबाद 161 रन बनाने के बाद दो विकेट भी चटकाए।श्रीलंका ने एक विकेट पर 332 रनों का मजबूत स्‍कोर बनाया ।जवाब में बांग्‍लादेश टीम 47 ओवर में 240 रनों पर पवेलियन लौट गई। बांग्‍लादेश की ओर से शब्‍बीर रहमान ने 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 53 और शकिब अल हसन ने चार चौकों और एक छक्‍के के साथ 46 रनों का योगदान दिया। मलिंगा ने 35 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। लकमल और दिलशान को दो-दो विकेट मिले। एक समय उसके 6 विकेट 164 रनों पर गिर गए थे। इससे पहले तिलकरत्‍ने दिलशान और कुमार संगकारा दोनों ने बांग्‍लादेश के गेंदबाजों को करारी नसीहत दी और मनचाही दिशा में रन बटोरे। बांग्‍लादेश का क्षेत्ररक्षण आज अच्‍छा नहीं रहा। संगकाराम 76 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्‍के की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं दिलशान 146 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 161 रनों की पारी खेलकर अविजित लौटे। दोनों ने 25 . 3 ओवर में दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की ठोस भागीदारी निभाई।श्रीलंका ने विश्व कप के ग्रुप ए मैच में टॉस जीतकर अच्‍छी शुरुआत की। थिरिमाने और दिलशान ने पारी शुरू की। पहले ही ओवर में थिरिमाने को जीवनदान मिला। मुर्तजा की गेंद पर पहली स्लिप में थिरिमाने का कैच छूटा। दिलशान और थिरिमाने की जोड़ी ने शतकीय भागीदारी निभाई। दिलशान ने 59 गेंदों पर 8 चौकों के साथ अर्द्धशतक पूरा किया।वहीं थिरिमाने ने 74 गेंदों पर अपने पचास रन पूरे किए। इसके बाद वे आउट हो गए। उन्‍हें हुसैन की गेंद पर अहमद ने कैच किया। थिरिमाने 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्‍होंने पहले विकेट के लिए दिलशान के साथ 122 रनों की भागीदारी निभाई।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय