जिम्बाब्वे इस बार कमाल कर दिये

February 19, 2015 | 01:26 PM | 46 Views

क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप बी मुकाबले में जिम्बाब्वे ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को चार विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की है। यूएई से मिले 286 रनों के लक्ष्य को जिम्बाब्वे ने 12 गेंदें शेष रहते छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएइ ने निर्धारित 50 ओवरों में 285 रनों को स्कोर खड़ा किया था 286 रनों का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए सधी शुरुआत करते हुए 64 रन जोड़े। इसके बाद मोहम्मद तौकीर ने सिकंदर राजा को आउट कर यूएई को पहली सफलता दिलाई। राजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हेमिल्टन मसाकाद्जा सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। दो विकेट गिरने के बाद ब्रेंडन टेलर ने रेगिस चकाबा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को संकट से उबार दिया। 112 के स्कोर पर रेगिस चकाबा (46) के रूप में जिम्बाब्वे को तीसरा झटका लगा। इसके बाद सियन विलियम्स ने नाबाद 76, सोलोमन मायर 9, क्रेग इरविन ने 42 और एल्टन चिगुंबरा ने नाबाद 14 रनों की पारी खेली। यूएई की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद तौकीर ने दो बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि मोहम्मद नवीद, नासिर अजीज, अमजद जावेद और कृष्णाचंद्रन काराते को एक-एक सफलता मिली।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय