लोकसभा में कांग्रेस से 25 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।स्पीकर ने कांग्रेस के 25 सांसदों को सदन की कार्यवाही में गंभीर व्यवधान पैदा करने पर पांच दिन के लिए निलंबित कर दिया है।सुमित्रा महाजन उनके निलंबन का आदेश सुनाते हुए कहा कि आप लोग बार-बार सदन के मध्य में आकर शोर कर रहे हैं।सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं। महाजन ने कांग्रेस के इन सभी सांसदों का नाम लेते हुए कहा कि अगर उनका ये रवैया जारी रहा तो भविष्य में उन पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा अध्यक्ष के फैसले के बाद कांग्रेसी सांसदों ने इसका विरोध करते हुए जोर जोर से,तानाशाही नहीं चलेगी,जैसे नारे लगाए।इससे पहले कांग्रेस के सांसद आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद के आरोपों में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग करते हुए संसद में तख्ती लेकर आए और उन्होंने नारेबाजी की।वो व्यापमं घोटाले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को हटाने की भी मांग कर रहे थे।