महाराष्ट्र में 350 आप कार्यकर्ताओं का इस्तीफा

May 05, 2015 | 02:04 PM | 189 Views
350_AAP_volunteers_quit_in_maharashtra_niharonline

आम आदमी पार्टी से बाहर हुए नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के प्रति अपना समर्थन दिखाते हुए महाराष्ट्र के 350 आप कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इस्तीफा दे दिया।आप की महाराष्ट्र इकाई की प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य मारुति भापकर ने कहा,350 कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आप से इस्तीफा दिया और यह आंकड़ा बढ़ सकता है।भापकर ने प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की ओर से शुरू किए गए ‘स्वराज अभियान’ के प्रति निष्ठा जाहिर की।‘आप’ की पश्चिमी महाराष्ट्र इकाई के संयोजक भापकर ने आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे गए एक पत्र में कहा, मैं इस्तीफा देना चाहता हूं,और आपके एवं आपकी मंडली के बढ़ते पापों में भागीदार नहीं बनना चाहता।उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, अभी एक आंदोलन के रूप में चल रहा ‘स्वराज अभियान’ राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकर्ताओं से प्रतिक्रिया लेने के बाद पार्टी का रूप ले सकता है। हमारा मानना है कि हमारे बहुत सारे समर्थक नई पार्टी बनाने के पक्ष में हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय