सरकार को 3770 करोड़ रुपये का लाभ

October 01, 2015 | 05:30 PM | 3 Views
govt_black_money_received_niharonline.jpg

वित्त मंत्रालय को सीबीडीटी के द्वारा सौंपे गए विदेश में गैरकानूनी तौर पर जमा 3,770 करो़ड़ रुपये के बारे में खुलासे से जुड़े 638 हलफनामे मिले है। सरकार ने विदेशों में जमा काले धन की समस्या से निपटने के लिए काला धन और कर अधिरोपण कानून 2015 जुलाई से शुरू किया था जो बुधवार 30 सितंबर को समाप्त हुआ है। इन आंकड़ों पर अंतिम मिलान बाकी है।

खुलासे के संबंध में बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर 2015 तक 30 प्रतिशत कर और जुर्माने के तौर पर 30 प्रतिशत का भुगतान किया जाना है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय