लालू ने अमित शाह को कहा-नरभक्षी और तड़ीपार

October 01, 2015 | 02:45 PM | 3 Views
lalu_yadav_tweet_about_amit_shah_niharonline

बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक है ऐसे में नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है। अब नेता सोशल मीडिया के जरिए भी एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर ट्रवीटर के जरिए हल्ला बोला है।

लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि एक नरभक्षी एवं तड़ीपार बिहार को सदाचार ना सिखाए। उन्होंने कहा कि पहले स्वयं के कुकर्म एवं खुद पर लगी सारी जघन्य धाराओं के बारे में चिल्ला कर लोगों को बताये। दरअसल बेगूसराय में एक सभा के दौरान अमित शाह ने लालू पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि बिहार की पहचान ‘चारा चोर‘ लालू के नाम से पहले जाना जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि नीतीश और लालू की जोड़ी मिलकर एक बार फिर बिहार में जंगलराज पार्ट-2 लाना चाहते है।शाह के इसी बयान के बाद लालू ने ट्वीट कर अमित शाह पर तीखा हमला बोला है।राजद प्रमुख ने अमित शाह को नरभक्षी और तड़ीपार तक कह डाला।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय