आप में मची तेज तूफानी से जल्द ही मिलेगी राहत

March 27, 2015 | 01:27 PM | 52 Views
yadav_bhushan_Press_Confrence_niharonline

आम आदमी पार्टी की आपसी लड़ाई हर दिन नए मोड़ ले रही है, जिससे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आशुतोष ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के नाराज नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के साथ समझौते की संभावना क्षीण है। आशुतोष ने एक मीडिया से कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो समझौते या शांति की संभावना क्षीण है, क्योंकि भूषण और यादव ने अरविंद केजरीवाल को आप संयोजक पद से हटाए जाने पर जोर डाल रहे हैं, जो संभव नहीं है।'' अगर आप किसी पार्टी का हिस्सा हैं, तो आपको इसके नेता को स्वीकारना होगा।एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में सरकार बनाने के दो महीने से भी कम समय में आप के अंदर मतभेद खुलकर सामने आ गए।28 मार्च को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दो प्रस्ताव रखे जाने की संभावना है, जिसमें एक प्रस्ताव प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बर्खास्त करने के संबंध में होगा, दूसरे में इन दोनों नेताओं को पार्टी से निष्काषित करने की बात होगी। दिल्ली मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थक नेताओं का आरोप है कि योगेंद्र और प्रशांत बार-बार पार्टी के संयोजक के खिलाफ साजिश रच रहे थे, इसके अतिरिक्त दिल्ली चुनाव में पार्टी की हार सुनिश्चित करने का काम कर रहे थे, ये दोनों ही गतिविधियां पार्टी विरोधी हैं, ऐसी स्थिति में इन्हें पार्टी से हटाया जाना चाहिए और बैठक में सबूत के तौर पर कई ईमेल और ऑडियो रिकॉर्डिंग को भी रखा जाएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय