पूर्व पीएम के घर पर ही भारत रत्न का सम्मान

March 26, 2015 | 03:47 PM | 43 Views
Atal_bihari_vajpayee_Bharat_ratna_niharonline

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 27 मार्च को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया जाएगा। दिल्ली के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित वाजपेयी के निवास पर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाएगा जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य गणमान्य लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है, क्योंकि वो बीमारी की वजह से खुद सम्मान लेने नहीं जा सकते इसलिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह उनके घर जाएंगे, उन्हें शाम 5 बजे अवॉर्ड दिया जाएगा। इस वर्ष सरकार ने वाजपेयी के अलावा पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न दिया जाएगा। वाजपेयी के 90 वर्ष के होने के एक दिन पहले उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा 24 दिसम्बर को की गई थी। वाजपेयी 1998 से 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे और उम्र से जुड़ी बीमारियों के चलते वह इन दिनों सार्वजनिक जीवन से दूर हैं। एक राजनेता के रूप में वाजपेयी की सराहना की जाती है और अक्सर उनका जिक्र बीजेपी के एक उदारवादी चेहरे के रूप में होता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय