गंगा सफाई पर पीएम के साथ पाँच सीएम

March 26, 2015 | 11:52 AM | 56 Views
pm_modi_meet_nitish-niharonline

देश अपना गंगा मैली हो गई... पापियों के पाप धोते-धोते... लंबे समय से चले आ रही सियासी मतभेद के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच चलने वाली बातचीत में बिहार के आर्थिक और विकास मुद्दों पर महत्वूपर्ण चर्चा करेंगे। नीतीश पीएम से 7, रेसकोर्स स्थित उनके आधिकारिक निवास पर 12.30 बजे मिल सकते हैं। इसी वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी नीतीश को राज्य के लिए कोई सौगात भी देने की संभावना हैं।बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्रमोदी से मिलने के बाद शुक्रवार को दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'स्‍वच्‍छ गंगा अभियान' के तहत एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया है। नेशनल गंगा रिवर बेसिन अथॉरिटी की इस बैठक में पांच राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। इस बैठक में बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश और झारखंड के मुख्‍यमंत्रियों को बुलाया गया है।जल संसाधन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस बैठक में गंगा नदी की सफाई के लिए जो नया रोडमैप तैयार किया जा रहा है, उसको पीएम मोदी के सामने पेश किया जाएगा। पांचों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में राय ली जाएगी कि वे केंद्र से किस प्रकार की मदद की उम्मीद करते हैं। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बजट सत्र के दौरान सदन में कहा था कि गंगा में 144 नाले जो सीवेज प्रवाह करते हैं। इनमें सबसे ज्यादा 54 पश्चिम बंगाल में हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 51, बिहार में 25 और उत्तराखंड में 14 नाले हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय