आप को आंतरिक लोकपाल से और इन्हें पार्टी से भी छुट्टी संभव

March 30, 2015 | 12:27 PM | 18 Views
Admiral_Ramdas_Arvind_Kejriwal_niharonline

देश की राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने डेढ़ महीने बगावती सुर अलापते रहे पार्टी के चार संस्थापक सदस्यों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाने के बाद रविवार को पार्टी के आंतरिक लोकपाल एडमिरल रामदास को भी बाहर का रास्ता दिखाया और उनकी जगह तीन लोकपालों की एक समिति गठित की, जिसमें दो पूर्व पुलिस अधिकारी शामिल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को सभी पदों से हटाया जा सकता है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक में आप ने आंतरिक लोकपाल पैनल में बदलाव करते हुए तीन नए सदस्यों को शामिल किया तथा नई अनुशासन समिति का गठन किया। आप ने फैसला किया है कि अब भूषण के स्थान पर दिनेश वाघेला तीन सदस्यीय अनुशासन समिति की अध्यक्षता करेंगे, इसमें केजरीवाल के विश्वसनीय माने जाने वाले आशीष खेतान और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता शामिल हैं। नए लोकपाल पैनल में पार्टी पूर्व आईपीएस अधिकारी एन दिलीप कुमार, राकेश सिन्हा तथा शिक्षाविद एस पी वर्मा को लायी है। पूर्व नौसेना प्रमुख रामदास को लोकपाल के पद से हटाने का फैसला हुआ। इससे नाराज रामदास ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) को पत्र लिखकर आप के नेतृत्व की आलोचना की। केजरीवाल ने रामदास की ओर से भेजे गए राजनीतिक संदेशों को लेकर परेशान रहे हैं और इस कारण भी उनको राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नहीं आने के लिए कहा गया। रामदास ने कहा था कि वह इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र से दिल्ली आए थे, लेकिन पार्टी के आग्रह को सम्मान देने के लिए वह बैठक में शामिल नहीं होंगे। भूषण और यादव को पीएसी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर करने के बाद अब उनको पार्टी से निकालने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय