मीडिया मैनेज के लिए केजरीवाल करते हैं विज्ञापन फंड का इस्तेमाल

June 18, 2016 | 11:50 AM | 3 Views
Arun-jaitley-arvind-kejriwal-niharonline

बीजेपी के नेता और केंद्रीय वित मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो पार्टी के विज्ञापन फंड का इस्तेमाल मीडिया से जोड़-तोड़ करने में खर्च कर रहे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार उसी को विज्ञापन देती है, जिन चैनलों और अखबारों के साथ उनके दोस्ताना संबंध है।

जो मीडिया हाउस केजरीवाल सरकार की आलोचना करते है, उन्हें विज्ञापन नहीं दिया जाता। एक इंटरव्यू में जेटली ने कई मुद्दों पर अपने विचार रखें। विजय माल्या के मसले पर बोलते हुए उन्होने कहा कि ब्रिटिश सरकार की हालत यह है कि अगर आप एक कानूनी पासपोर्ट लेकर उनके पास पहुंचते है,तो वो आपको देश से बाहर नहीं निकालेंगे।

उस व्यक्ति को हासिल करने के लिए हमें प्रत्यर्पण संधि करनी होगी। जेटली ने कहा कि मैं समझता हूं कि ब्रिटेन इस बात को जल्द समझ जाएगा कि एक देश के भगोड़े को किसी और देश में शरण नहीं मिलनी चाहिए। सार्वजनिक जीवन में ब्रिटेन की सभ्यता का स्तर बहुत ऊंचा है।

लेकिन इस मामले यह उनकी सभ्यता तो बिल्कुल भी नहीं दिखाती। अपने इंटरव्यू में वित मंत्री ने इस बात के भी संकेत दिए कि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी पर भी जल्द ही विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम नए दिशा-निर्देश जारी करने वाले है और इसके जारी होते ही मैं श्योर हूं कि लोगों की भूमिकाएं कम हो जाएंगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय