आप प्रवक्ता पद से हटाई गईं अलका लाम्बा

June 16, 2016 | 11:50 AM | 2 Views
alka-lamba-loses-job-as-aap-spokesperson-niharonline

आम आदमी पार्टी ने अपनी विधायक अलका लाम्‍बा को पार्टी प्रवक्‍ता पद से हटा दिया है। सूत्रों ने बताया कि लाम्‍बा ने पार्टी लाइन से हटते हुए रिपोर्टर्स को बताया था कि प्रीमियम बस सर्विस स्‍कीम की निष्‍पक्ष जांच के लिए ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय को मंत्रालय से हटा दिया गया है। उन्‍होंने यह जानकारी एंटी करप्‍शन ब्रांच के कार्यालय के बाहर दी थी, जहां वे राय को समर्थन देने पहुंचे थी।

इस दौरान आप ने यही कहा कि राय ‘स्‍वास्‍थ्‍य कारणों के चलते’ पद से हट रहे हैं, मगर लाम्‍बा ने कहा कि मुख्‍यमंत्री कथित घोटाले की निष्‍पक्ष जांच चाहते थे और उन्‍होंने राय से पद से हटने को कहा था। पार्टी के सूत्रों के अनुसार, आप ने लाम्‍बा के बयान पर सख्‍त एक्‍शन लेते हुए उन्‍हें प्रवक्‍ता पद से हटा दिया गया।

हालां‍कि लाम्‍बा का कहना है कि उन्‍हें इस बारे में ‘कोई जानकारी नहीं’ है। राय के पास पांच अन्‍य मंत्रालय भी थे, जो वे देखते रहेंगे। उन्‍हें सिर्फ परिवहन मंत्रालय के कार्यभार से मुक्‍त किया गया है।

 

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय