बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा

August 12, 2015 | 05:07 PM | 2 Views
lalu_nitish_niharonline

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन में सीटों के बंटवारा हो गया। तीनों पार्टियों के बीच ये तय हो गया कि कौन सी पार्टी कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और बिहार में कांग्रेस के प्रभारी सीपी जोशी की मौजूदगी में सीटों के बंटवारे की घोषणा की गई।तीनों दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव में आरजेडी और जेडीयू 100-100 सीटों पर और कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।पहले भी इसी आंकड़े का अनुमान लगाया जा रहा था।पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन के तीनों दलों के नेता मौजूद थे।इस मौके पर लालू, नीतीश और जोशी ने 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में स्वाभिमान रैली की भी घोषणा की।प्रेस कॉन्फ्रेस में नीतीश ने कहा कि आरजेडी और जेडीयू में 100-100 सीटों पर सहमति बन गई है और कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।नीतीश ने एनसीपी, जनता दल (एस) और आईएनएलडी जैसे दलों के साथ में आने की भी उम्मीद जताई। नीतीश के मुताबिक अब जनता परिवार में किसी तरह की कोई असहमति नहीं है।इसके बाद लालू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जनता परिवार पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगा।इस मौके पर लालू ने कहा कि देश को बीजेपी के जाल से बचाने के लिए सबको एक साथ चलना होगा।लालू ने कहा, पीएम मोदी ने बिहार का अपमान किया है।फूहड़ भाषा में गाली-गलौज किया है और अपने वादों से पलटे हैं।हम बीजेपी और आरएसएस को धूल चटाएंगे।हमारे बीच कोई गलतफहमी नहीं है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय