कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने दावा किया है कि वह यदि बीजेपी में रहते तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते।90 के दशक तक वाघेला बीजेपी में थे।बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वाघेला गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।सूत्रों के मुताबिक हाल ही में आनंदीबेन पटेल ने बीजेपी की आंतरिक बैठक में कहा था कि यदि वाघेला बीजेपी में होते तो आज की तारीख में वह गुजरात के मुख्यमंत्री होते। वाघेला ने पटेल की इस टिप्पणी पर कहा कि मैं उनसे समहत हूं।यदि मैं बीजेपी में रहता तो सर (मोदी) शायद प्रधानमंत्री नहीं बनते और पटेल भी गुजरात की सीएम नहीं होतीं।लेकिन मैं पब्लिक लाइफ में सत्ता के लिए नहीं हूं। सत्ता तो आती जाती रहती है।वाघेला ने कहा कि दरअसल आनंदीबेन कहना चाह रही हैं कि जिन्होंने बीजेपी छोड़ दी उनके लिए ठीक नहीं है।लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मुझे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था।जब मैंने कांग्रेस को चुना तब मेरे पास सारी ताकत थी।इसके बाद मुझे यूपीए सरकार में बिना किसी लॉबीइंग के केंद्र में सीनियर कैबिनेट मंत्री बनाया गया।वाघेला अभी गुजरात में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं।वाघेला का पहले मोदी से मतभेद हुआ था।बाद में उनका केशुभाई पटेल से मतभेद हुआ।आखिरकार उन्होंने 90 के दशक में बीजेपी छोड़ दी।वाघेला ने इसके बाद राष्ट्रीय जनता पार्टी बना ली और 1996 में गुजरात के सीएम बने।बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।