पिछले साल लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस खुद का एक नेशनल टीवी चैनल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।टीवी चैनल लाने का मकसद पार्टी और जनता के बीच कम्युनिकेशन गैप कम करना है।लोकसभा चुनाव में हार का एनालिसिस करने वाली पार्टी की जांच कमिटी के चेयरमैन ए.के. एंटनी ने माना है कि टीवी चैनल लाने पर डिस्कशन चल रहा है।सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी को टीवी चैनल लाने का केरल मॉडल पसंद आया है जहां साल 2007 से पार्टी का जयहिंद नाम से टीवी चैनल चल रहा है,और इसके अच्छे नतीजे मिले हैं।कांग्रेस नेताओं को लगता है कि पिछले लोकसभा इलेक्शन के दौरान पार्टी और जनता के बीच कम्युनिकेशन गैप था। पार्टी अपनी कामयाबियों और स्कीम्स को जनता तक पहुंचाने में नाकाम रही।एंटनी खुद इस बात को मानते हैं कि बीजेपी, कांग्रेस और जनता के बीच कम्युनिकेशन गैप को अपने फेवर में करने में कामयाब रही।पार्टी सूत्रों के मुताबिक, केरल के सीएम ओमन चांडी और केरल कांग्रेस के प्रेसिडेंट रह चुके रमेश चेन्नीथाला टीवी चैनल लाने के बारे में एक डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं जिसे सोनिया गांधी को सौंपा जाएगा।एंटनी के मुताबिक, पार्टी के अंदर इस बात के लिए मांग चल रही है कि एक नेशनल टीवी चैनल लॉन्च किया जाए ताकि पार्टी और जनता के बीच दूरियों को कम किया जा सके।