इनको लगा जबरदस्त झटका

February 09, 2015 | 01:06 PM | 18 Views
manjhi-nitish-fire_niharonline

बिहार की राजनीति में आए भूचाल ने एक नया मोड़ ले लिया है। जनता दल युनाइटेड ने पार्टी में बगावत के सुर छेड़ने वाले नेता व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार किया है। पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने उनके दुर्व्यवहार को देखते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है।अब जीतन राम मांझी अपने समर्थित विधायकों की सूची के साथ सोमवार के दिन राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मिलेंगे। वहीं जदयू की ओर से विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार भी सोमवार को राजभवन जाएंगे और राज्यपाल से बातचीत करेंगे। दिलचस्पनीय बात है कि राज्यपाल किसे पहले बहुमत साबित करने का मौका देते हैं। वहीं इससे पहले बिहार में चल रहे नाटकीय घटनाक्रम को देखते हुए पश्चिम बंगाल और बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी सोमवार सुबह पटना पहुंचे। अब वे अपने विवेक से इस बात का निर्णय करेंगे कि किसको बहुमत साबित करने का मौका पहले दिया जाए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय