बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल साइट फेसबुक के जरिये भाजपा पर जोरदार हमला बोला। अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने सरकार बनाने की हुंकार भरते हुए दावा किया कि उनके पास विधायकों की पर्याप्त संख्या है। भाजपा के इशारे पर तानाशाही वाला रवैया नहीं अपनाया जा सकता। अगर विधायकों का समर्थन किसी प्रस्ताव पर नहीं है, तो उसे वापस लिया जाना चाहिए और उसे दोबारा विचार के बाद ही पेश किया जाना चाहिए और आगे कहा है कि रोज-रोज चुनाव नहीं कराया जाना चाहिए। चुनाव समय पर होना चाहिए और सरकार को अपने कार्यकाल तक चलने देना चाहिए। भाजपा के नेता रोज बयान दे रहे हैं कि विधानसभा भंग करके चुनाव करा देना चाहिए, जिस दिन वे लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश करेंगे, अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारेंगे।