इस सभा में अर्द्धनग्न लड़की के साथ अभय

September 30, 2015 | 10:59 AM | 2 Views
Bihar_Candidate_Abhay_pole_dance_niharonline

बिहार में जंगलराज के आंकड़े जब भारतीय जनता पार्टी के नेता आरके सिंह ने टिकट बेचे जाने की बात कही, तो नीतीश कुमार ने भाजपा पर जमकर कीचड़ उछाला। अब खुद नीतीश के सामने यह सवाल खड़ा है कि उन्होंने कैसे प्रत्याशियों को टिकट दिये हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में त्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के गया से प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने मंगलवार को चुनावी सभा में एक अर्द्धनग्न लड़की के साथ पोल डांस किया। सभा में बैठे एक व्यक्त‍ि ने इस नजारे को वीडियो में कैद कर लिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

नितीश के उम्मीदवार जो चुनावी सभा में बिहार के मुद्दों को रखने के बजाये स्टेज पर डांस करने पहुंच जाता है। मंच पर नाच रही लड़की को बाहों में ले लेता है और फिर उसे किस करता है। इन्हें जनता की परवाह नहीं, दुनिया की परवाह नहीं, फिर बिहार की परवाह क्या करेगा। नितीश के उम्मीदों पर पानी फेर रहे है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय