आरक्षण मामले पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि चाहे मोदी उन्हें फांसी पर लटका दें या भागवत को भारत रत्न दें लेकिन मैं गरीबों के हक के लिए चुप नहीं रहूंगा।
लालू ने ट्वीटर पर ट्वीट किया कि आरक्षण खत्म करने के लिए भागवत को मोदी भारत रत्न दें लेकिन पिछड़ों, दलितों, गरीबों की लड़ाई के लिए चाहे मुझे ये लोग फांसी दें,चुप नहीं बैठूंगा।
उन्होंने इसके तुरंत बाद फिर ट्वीट किया कि मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ जाकर मेरे खिलाफ अर्जी दें, लेकिन मैं गरीबों की लड़ाई लड़ते-लड़ते, आरक्षण बढ़वा कर,जातीय जनगणना के आंकड़े प्रकाशित करवाकर ही दम लूंगा।
आपको बता दें की भागवत के आरक्षण समीक्षा संबंधी बयान पर लालू ने कटाक्ष किया है।इन दिनों लालू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।