अंदमान निकोबार द्वीप समूह के पूर्व उपराज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम कापसे का मंगलवार के दिन उनके आवास में निधन हो गया। 82 वर्ष के कापसे पिछले आठ वर्षों से बीमार थे।
महाराष्ट्र की बीजेपी इकाई के मुख्य प्रवक्ता माधव भंडारी ने बताया कि कापसे ने सुबह लगभग 4 बजे ठाणे जिले के कल्याण में स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज कल्याण में होगा। 1 दिसंबर 1933 में जन्में रामचंद्र कापसे 2004 से 2006 तक अंदमान निकोबार के उपराज्यपाल रहे थे।