घरेलू हिंसा में फरार चल रहे आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने द्वारका पुलीस स्टेशन में सोमवार सायंकाल सरेंडर हुआ। सरेंडर करते वक्त सोमनाथ ने मीडिया से कहा कि वो कानून का सम्मान करते हैं और कानून से भाग नहीं रहे थे, इस लोकतांत्रिक देश में हर किसी को अपने बचाव के तरीके आजमाने का अधिकार है। मैं भी वो ही कर रहा था। आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरेंडर करने आया हूं।
सरेंडर करने के बाद पुलिस सोमनाथ भारती को मेडिकल चेकअप के लिए ले गई। अब पुलिस सोमनाथ भारती से कैसे और कहां पूछताछ करेगी, इस बारे में मीडिया में कुछ भी कहा नहीं गया है।