नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को बच्चों सहित जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक के कार्यालय के पास एक चिट्ठी मिली जिसमें लिखा था कि अगर वो चुनाव के लिए नामांकन कराया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इस चिट्टी चुनाव नहीं लड़ने की सख्त हिदायत दी गई थी।
अज्ञात नाम से भेजे गए इस पत्र को लेकर रश्मि वर्मा ने पास के थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। अभी तक ये पता चहीं चल पाया है कि आखिर रश्मि को ये पत्र किसने लिखा।
आपको बता दें कि बीजेपी ने रश्मि वर्मा का टिकट काट दिया इनकी जगह नरकटियागंज से रेणू देवी को किट दिया गया है। टिकट कटने के बाद रश्मि वर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही।
इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कुछ ऐसा हाथ नहीं लगा जिसे इस बोर में ज्यादाजानकारी मिल सके।