मध्यप्रदेश के व्यापमं (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) घोटाले से जुड़े सभी केस सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सीबीआई को सौंप दिए।व्यापमं घोटाले के साथ ही इस केस से जुड़े लोगों की संदिग्ध हालात में हुई मौत की जांच करने का जिम्मा भी सीबीआई को सौंपा गया है।सोमवार से सीबीआई इस मामले की जांच करेगी और 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में पहली रिपोर्ट पेश करेगी।इस रिपोर्ट के आधार पर ही कोर्ट यह फैसला लेगा कि वह इस जांच की निगरानी करे या नहीं।कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश के गवर्नर को भी नोटिस जारी किया। उन्हें जवाब देने के लिए चार हफ्ते का वक्त दिया।कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या गवर्नर पद पर रहते हुए कोई कुछ भी कर सकता है, क्या उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती? कोर्ट ने गुरुवार को कई अर्जियों की एक साथ सुनवाई की।इनमें व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने और मध्यप्रदेश के गवर्नर रामनरेश यादव को हटा कर उनसे पूछताछ करने की इजाजत देने की मांग की गई थी।पीटिशनर्स की ओर से बहस के लिए देश के छह नामी वकील चीफ जस्टिस की कोर्ट में पेश हुए।