पीएम का देश में रहना वरदान हैःनीतीश कुमार

July 09, 2015 | 11:14 AM | 1 Views
Nitish_Kumar_niharonline

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह वरदान ही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में भी कुछ वक्त गुजारते हैं।नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री का क्या कहा जा सकता है? वह विदेश जाते हैं।यह वरदान ही है कि वह देश में भी कुछ समय गुजारते हैं। मुख्यमंत्री ने इस महीने के अंत में होने वाली मोदी की बिहार यात्रा की भी आलोचना की।इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्रचार अभियान शुरू किए जाने की संभावना है।नीतीश ने कहा कि वह सत्ता में आने के 14-15 महीने बाद बिहार को याद कर रहे हैं।यह देखने वाली बात होगी कि यहां आने पर प्रधानमंत्री किस तरह के पैकेज की घोषणा करते हैं या फिर सिर्फ पैकेजिंग का काम करते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने और उनके अधिकारियों ने प्रदेश की जरूरतों और मांग के संबंध में सभी दस्तावेज पहले ही सौंप दिए हैं और पीएम मोदी की यात्रा यह खुलासा करेगी कि वह लोगों के कल्याण के लिए दी गईं सलाहों को स्वीकार करते हैं या फिर विभिन्न विभागों में हमारे जो कार्यक्रम चल रहे हैं उनकी पैकेजिंग करते हैं।नीतीश ने कहा कि लोगों ने मोदी को मालिक मुख्तार बना दिया है लेकिन बिहार के लोग दोबारा गुमराह नहीं होंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पारदर्शिता और ईमानदारी के बीजेपी के दावों पर हमला बोलते हुए पार्टी पर आरोप लगाया कि पार्टी ने लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा ने दावा किया है कि केंद्र में उसके एक वर्ष की सरकार में कोई घोटाला नहीं हुआ है लेकिन अब रोज-रोज घोटाले सामने आ रहे हैं।घोटालों से मतलब सिर्फ धन का गबन नहीं होता।इसका अर्थ विधि के शासन के तहत शासन नहीं चलाना भी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय