वसुंधरा सरकार ने की थी ललित मोदी को पद्म पुरस्कार देने की सिफारिश

July 08, 2015 | 02:37 PM | 1 Views
vasundhara_raje_lalit_modi_niharonline

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से अपने संबंधों को लेकर विवादों में चल रहीं राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे एक नई मुसीबत में फंस सकती हैं।राज्य की सीएम वसुंधरा राजे पर पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के निवेश से सीधा फायदा लेने का गंभीर आरोप लगा है। साथ ही वसुंधरा राजे ने 2007 में ललित मोदी को पद्म पुरस्कार दिलाने की सिफारिश की थी।बीजेपी और कांग्रेस को अपने ट्वीट हमलों से परेशान कर रहे ललित मोदी को लेकर नया खुलासा हुआ है।रिपोर्ट के मुताबिक वसुंधरा की सरकार ने दो तरह से ललित मोदी का नाम शामिल किया गया था।इसमें पहले सिर्फ ललित मोदी का नाम शामिल था जबकि दूसरे में ललित मोदी के साथ एक और नाम को भी जोड़ा गया था।हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी सिफारिश को मंजूर नहीं किया था।सूत्रों के मुताबिक साल 2007 में राजस्थान खेल परिषद ने तत्कालीन प्रधान सचिव को चिट्ठी लिख कर ललित मोदी को पद्म अवार्ड दिए जाने की सिफारिश की थी।उस समय प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी इसलिए यह कहा जा रहा है कि वसुंधरा की सहमति के बाद ही यह सिफारिश की गई।राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पहले ही ललित मोदी से कथित संबंधों को लेकर विवादों में हैं।वसुंधरा पर ललित मोदी से फायदा लेने के सीधे आरोप लगे हैं। इसके अलावा केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी ललित मोदी से रिश्तों के आरोप लगे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय