व्यापमं घोटाले को लेकर चैतरफा घिरे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चैहान ने मंगलवार को इस मामले की सीबीआई से जांच कराने के लिए हाईकोर्ट को लेटर लिख दिया है।सूत्रों के मुताबिक चैहान ने यह एलान तब किया जब उन्हें दिल्ली से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का फोन आया।व्यापमं घोटाले को लेकर चैहान पर सीबीआई जांच के लिए दबाव बढ़ता ही जा रहा था। वे अपने मंत्रियों, अफसरों के साथ कई बार बातचीत कर चुके थे लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे थे।सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को सुबह दिल्ली से अमित शाह का फोन आया। मुश्किल से पांच मिनट हुई बातचीत के बाद मुख्यमंत्री सीबीआई जांच की जिस मांग को लगातार खारिज कर रहे थे उसे अचानक मान लिया।हाईकोर्ट को तत्काल चिठ्ठी भी भेज दी। इसके चंद मिनटों बाद ही मुख्यमंत्री ने आनन-फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर इसकी जानकारी मीडिया को भी दे दी।