व्यापमं केस में पीएम का जबाव देना जरूरी नहींःसदानंद गौड़ा

July 07, 2015 | 04:38 PM | 1 Views
sadananda_gowda_niharonline

व्‍यापम घोटाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्‍पी पर कानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा है कि ऐसे मुद्दों पर उन्‍हें जवाब देने की जरूरत नहीं है।कानून मंत्री ने मंगलवार को कहा कि ऐसे मूर्खतापूर्ण मुद्दों पर प्रधानमंत्री जवाब नहीं देंगे।इस मामले को विपक्ष जबरन तूल दे रहा है। गौड़ा ने कहा कि विपक्ष की ये आदत हो गई है कि वो हर मसले पर पीएम का बयान चाहते हैं।अगर ऐसे मामूली मुद्दों का पीएम जवाब देने लगे तो फिर हो गया।गौरतलब है कि व्यापम घोटाले में पूछताछ का सामना कर रहे एक कांस्‍टेबल का शव मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक कमरे में पंखे में लटकता पाया गया।सोमवार को तड़के 5 बजे सागर पुलिस एकेडमी के तालाब में कूदकर जान देने वाली अनामिका कुशवाहा नाम की सब इंस्पेक्टर का व्यापम के जरिए इस पद के लिए चयन हुआ था।व्यापम घोटाले में हर दिन एक नया विवाद और मृत्यु का मामला सामने आ रहा है।पिछले चार दिनों में इससे जुड़े चार लोगों की जानें जा चुकी हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय