व्यापमं घोटाले में मेरा नाम आना साजिशःउमा भारती

July 07, 2015 | 02:28 PM | 1 Views
uma_bharti_niharonline

व्यापमं घोटाले में अपना नाम आने पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने इसे गहरी साजिश बताया और कहा कि लोग घोटाले के कारण शर्म और डर से जान दे रहे हैं और कोई उनकी हत्या नहीं कर रहा।उमा भारती ने इशारों में व्यापम घोटाले की सीबीआई जांच की बात करते हुए कहा कि सक्षम एजेंसी से दोबारा जांच का रास्ता निकाला जाए।भारती ने कहा, यह एक गहरी साजिश है। गहरी साजिश का बड़ा उदाहरण है इसमें मेरा नाम है। मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है। अगर इसमें मेरा नाम है तो कुछ गहरी साजिश है।उन्होंने दावा किया कि हो सकता है कि किसी ने उनकी हत्या नहीं की हो। लेकिन डर और शर्म से मस्तिष्काघात, हदयाघात के शिकार हो रहे या आत्महत्या कर रहे। क्योंकि मैंने जब व्यापमं में अपना नाम सुना तो मैं भी सदमे में आ गयी।उधर, हैदराबाद में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने व्यापमं घोटाले पर बीजेपी के खिलाफ सवाल खड़ा करो और भागो की नीति अपना ली है।वे कुछ साबित नहीं कर रहे हैं। वे केवल अपनी हताशा जाहिर कर रहे हैं। इसके अलावा यह और कुछ नहीं है।व्यापमं घोटाले से जुड़ी रहस्यमयी मौतों पर मध्यप्रदेश सरकार की असंवेदनशीलता की आलोचना करते हुए आरएसएस के वरिष्ठ विचारक एन गोविंदाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए और मामले में उच्चतम न्यायालय को भी संज्ञान लेना चाहिए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय