दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बंगलूर से पूरी तरह स्वस्थ लाभ लेकर ठीक हो गये हैं।सालों पुरानी उनकी खांसी ठीक हो गई है और मधुमेह भी सामान्य हो गया है। केजरीवाल सोमवार को वापस दिल्ली आ जाएंगे। उन्हें बेंगलुरु के जिंदल नेचरक्योर संस्थान के डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही भोजन लेना होगा। साथ ही नियमित योगासन व प्राणायाम भी करना होगा। जिंदल नेचरक्योर संस्थान के मुख्य प्रशासक केके घोष ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और केजरीवाल सोमवार शाम तक दिल्ली लौटेंगे और पार्टी के अंदर घमासान तथा स्टिंग की आग के बीच कई सवाल केजरीवाल का इंतजार कर रहे है। अपनी वापसी को लेकर खासे उत्साहित केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह फ्रेश एवम् फिट महसूस कर रहे है और काम पर लौटने को लेकर उत्साहित है।