सीजफायर उल्लंघन को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

July 10, 2015 | 02:04 PM | 1 Views
meem_afzal_niharonline

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से उफा में मुलाकात के बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने का वायदा पूरा करने में वह विफल रही।कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि जो लोग 56 इंच का सीना कहकर सत्ता में आये और वायदा किया था कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करेंगे अब कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, सरकार कोई कड़ी कार्रवाई करने में विफल रही।अफजल ने कहा कि मोदी ने शरीफ से उफा में मुलाकात की जबकि सेना प्रमुख पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किये जाने के कारण शहीद हुए एक सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री द्वारा भारत के खिलाफ परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने की धमकी के तुरंत बाद मोदी और शरीफ की बातचीत हुई है। इससे पता चलता है कि बातचीत से पहले पाकिस्तान ने क्या संदेश दिया है। अफजल ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान पाकिस्तान की ओर से रिकार्ड संख्या में संघर्षविराम की घटनाएं हुईं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय