ललित मोदी विवाद को लेकर पिछले कुछ दिनों से बीजेपी पर एक के बाद एक हमले कर रही कांग्रेस ने अब बीजेपी शासित छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में 36 हजार करोड़ रुपये के चावल घोटाले का आरोप लगाया है।अजय माकन ने कहा कि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआइटी जांच हो।अजय माकन ने एक डायरी का हवाला देते हुए कहा है कि धान की फसल की तैयारी से लेकर उसकी बिक्री तक में घोटाला हुआ है।तीन जगहों पर 16-16 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है और घोटाले के पैसे दिल्ली और नागपुर भेजे गये हैं।आपको बता दें कि नागपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का जबकि दिल्ली में बीजेपी का मुख्यालय है।कांग्रेस ने इस घोटाले में डॉ रमन सिंह की पत्नी और उनकी साली का भी नाम घसीटा गया है।माकन ने तीसरे ट्रांजेक्शन का मुनाफा डॉ रमन सिंह की पत्नी व साली को मिलने की बात कही।इस आरोप को लगाते हुए कांग्रेस की मांग है कि डॉ रमन सिंह को तुरंत पद से इस्तीफा दें।