ये क्या कह दिया नेताजी ने?

August 19, 2015 | 11:41 AM | 4 Views
Mulayam_Singh_yadav_niharonline

सपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने रेप को लेकर एक विवादित बयान दे डाला है। बलात्कार को लेकर आए नए आंकड़ों से बिफरे मुलायम ने कह डाला कि एक महिला के साथ चार पुरुष दुष्कर्म नहीं कर सकते।रेप एक व्यक्ति करता है लेकिन मुकदमा तीन और के खिलाफ दर्ज होता है। रेप को लेकर यादव ने पहले भी विवादास्पद बयान दिया था।मुलायाम सिंह ने ये भी कहा कि यूपी में रेप का प्रतिशत सिर्फ देा फिसदी है। सिंह ने जोर देकर कहा कि बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में नौ फीसदी जबकि राजस्थान में रेप का प्रतिशत सात के ऊपर है।फिर भी राज्य सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार चल रहा है।उन्होंने कहा कि रेप की वारदात में दिल्ली की हालत बदतर है।प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब होने के इल्जामों पर पलटवार करते हुए मुलायम ने कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा कि रेप की घटनाएं खत्म करने के लिए वह नीति बनायें।मुलायम ने बदायूं दुष्कर्म हत्याकांड पर विपक्षी दलों को निशाना बनाया।उन्होंने कहा कि सीबीआइ जांच से पता चला कि जायदाद के लिए दोनों लड़कियों को चचेरे भाइयों ने मारा था।मगर उस समय बिना जांच पड़ताल के सोनिया गांधी का बेटा (राहुल) वहां पहुंच गया।पिछड़े वर्ग के परिवार के साथ हुई वारदात को दलित परिवार का प्रचारित कर बिहार तक के नेता वहां पहुंच गये।मुलायम सिंह के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों की ओर से बयान आने लगे हैं। बीजेपी ने कहा है कि मुलायम सिंह सिर्फ अपने बेटे की सरकार का बचाव कर रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय