दो दिवसीय अमेठी दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा हमला किया और उसपर सिर्फ पूंजीवादियों के लिए काम करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश के हितों का संरक्षण कर सकती है जिसके लिए पार्टी को मजबूत करना होगा।राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार सिर्फ सरमाएदारों के भले के लिए काम कर रही है।केन्द्र के भूमि अधिग्रहण विधेयक का जिक्र करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि राजग सरकार इस विधेयक के जरिए किसानों की जमीन हड़प लेना चाहती है, लेकिन कांग्रेस मोदी सरकार के इस प्रयास का पूरी सख्ती से विरोध करेगी।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोगों की आकांक्षाओं को उनकी उम्मीदों के अनुरूप पूरा नहीं कर पाएगी क्योंकि केन्द्र अथवा उत्तर प्रदेश में वह सत्ता में नहीं है।संसद के मानसून सत्र के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा था।इस सत्र के दौरान कांग्रेस ने व्यापम,ललितगेट और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर जमकर हंगामा मचाया।राहुल ने इस बात पर जोर दिया कि सिर्फ कांग्रेस ही देश के हितों की हिफाजत कर सकती है।ग्रामीणों के साथ कई जगहों पर बात करते हुए भी राहुल ने पार्टी को मजबूत करने की जरूरत बताई।उन्होंने कहा कि आपका फर्ज है कि आप कांग्रेस को मजबूत करें। देश का भविष्य कांग्रेस के हाथों में है।राहुल दखिन गांव भी गये और ग्रामीणों से बात की।राहुल की इस यात्रा को भाजपा की इस योजना से जोड़कर देखा जा रहा है,जिसमें पार्टी कांग्रेस के कब्जे वाले 44 लोकसभा क्षेत्रों में अपने नेताओं को भेजना चाहती है ताकि संसद के मानसून सत्र में कोई कामकाज न होने के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया जा सके।