राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्‍नी का निधन

August 18, 2015 | 12:09 PM | 1 Views
pranab_mukherjee_wife_suvra_mukherjee_niharonline

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्‍नी शुभ्रा मुखर्जी का आज सुबह निधन हो गया। दिल्ली में आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में सुबह 10.51 बजे उन्‍होंने अंतिम सांसें लीं। वह बीते 8 अगस्‍त से अस्‍पताल में भर्ती थीं।तबीयत बिगड़ने के कारण उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद राष्ट्रपति अपनी पत्नी को देखने कैंटोमेंट क्षेत्र स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्टिपल गए थे।आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि शुभ्रा पिछले कुछ समय से बीमार थीं और उन्हें अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।शुभ्रा मुखर्जी को श्वास संबंधी परेशानी के साथ वो दिल की भी मरीज थीं। आपको बता दें कि 7 अगस्त को दिल्ली में जब शुभ्रा मुखर्जी को ब्रेन हैमरेज हुआ था तो उस वक्त राष्ट्रपति ओडिशा के दौरे पर थे। जानकारी मिलते ही वे दौरा बीच में ही छोड़ दिल्ली लौट आए थे। मुखर्जी के साथ गई उनकी बहन और एक अन्य रिश्तेदार भी वापस लौट आए थे। शुभ्रा मुखर्जी का जन्म बांग्लादेश के नरैल में हुआ था। 10 साल की उम्र में वे पूरे परिवार के साथ कोलकाता आ गईं थीं। 58 साल पहले, 13 जुलाई, 1957 को उनकी शादी हुई थी।उन्हें बागवानी और संगीत का काफी शौक था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय